Chhattisgarh: सुकमा के CRPF कैंप में जवान ने AK-47 से की फायरिंग, 4 जवान मारे गये, 3 घायल

नई दिल्ली. Chhattisgarh-छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को अर्धसैनिक बल के एक शिविर में सीआरपीएफ के एक साथी की गोली लगने से चार जवानों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर जिले […]

Advertisement
Chhattisgarh: सुकमा के CRPF कैंप में जवान ने AK-47 से की फायरिंग, 4 जवान मारे गये, 3 घायल

Aanchal Pandey

  • November 8, 2021 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. Chhattisgarh-छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को अर्धसैनिक बल के एक शिविर में सीआरपीएफ के एक साथी की गोली लगने से चार जवानों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर जिले के लिंगमपल्ली गांव में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के शिविर में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार एक जवान ने अपने सर्विस हथियार एके-47 राइफल से अपने साथियों पर गोलियां चला दीं।उन्होंने कहा कि जवान को तुरंत पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल कर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेघालय के राज्यपाल का केंद्र पर हमला, बोली ये बात

जम्मू कश्मीर : बटमालू में आतंकी हमला, पुलिसकर्मी को मारी गोली

UNICEF Report अफगानिस्तान में छह माह में 460 बच्चों की मौत

Tags

Advertisement