छत्तीसगढ़: ब्लू वॉटर में डूबने से 3 युवकों की मौत, एक शव की खोज जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ब्लू वॉटर में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीन युवकों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है और चौथे युवक के शव का तलाश जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्लू वॉटर में नहाते-नहाते चार युवक गहरे पानी में चले गए थे और इसी दौरान यह घटना हुई है. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

क्या है पूरा मामल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाजीनगर के बिरगांव के रहने वाले 4 युवक माना क्षेत्र के ब्लूवॉटर में नहाने गए थे. इस दौरान नहाते-नहाते चारों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने से उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की सहायता से तीन युवकों के शव को बरामद कर लिया है, जबकि एक और शव की तलाश जारी है. बरामद हुए मृतकों की पहचान फैसल आजम, शहबाज अंसारी और नदीम अंसारी के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि युवकों को डूबते देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद लोग सहायता के लिए युवकों की ओर दौड़े, लेकिन जब तक वे वहां पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि इन युवकों को बचाने के लिए रस्सी का भी सहारा लिया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

 

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

aaj ki news RaipurChhattisgarh Crime Newsraipur crime newsRaipur jile ke samacharRaipur ki taja khabarRaipur ki taja newsRaipur latest newsRaipur news hindi meRaipur News in HindiRaipur news todayRaipur samachar in hindiछत्तीसगढ़ के ताजा समाचाररायपुर के ताजा समाचाररायपुर न्यूज
विज्ञापन