छत्तीसगढ़: 49 लाख के इनामी 3 नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी जीत!

सुरक्षाबलों को बस्तर संभाग में 'ऑपरेशन माड़' के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस, बीएसएफ और एसटीएफ ने मिलकर

Advertisement
छत्तीसगढ़: 49 लाख के इनामी 3 नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी जीत!

Anjali Singh

  • September 26, 2024 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को बस्तर संभाग में ‘ऑपरेशन माड़’ के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस, बीएसएफ और एसटीएफ ने मिलकर नक्सल विरोधी अभियान चलाया, जिसके दौरान नारायणपुर जिले में तीन इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। इन नक्सलियों पर 49 लाख रुपये का इनाम था।

कैसे हुआ ऑपरेशन?

सुरक्षाबलों ने इस संयुक्त अभियान को नारायणपुर के नक्सल प्रभावित इलाकों में अंजाम दिया। लंबे समय से इन नक्सलियों की तलाश थी और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी मिले हैं, जो नक्सली अपने हमलों के लिए इस्तेमाल करने वाले थे।

इनामी नक्सलियों का कनेक्शन

मार गिराए गए नक्सली इलाके में लंबे समय से सक्रिय थे और इन पर सरकार ने 49 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इनकी गतिविधियां नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काफी समय से चल रही थीं, लेकिन इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया और मुठभेड़ में खत्म कर दिया। यह अभियान नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की एक बड़ी जीत मानी जा रही है।

 

ये भी पढ़ें: UP: वाहन चालक हो जाएं सावधान! इस Express Way पर बढ़ा टोल टैक्स, जानें कितनी देनी होगी पेमेंट

ये भी पढ़ें: 3 घंटे तक जलने के बाद भी नहीं जलता शरीर का ये अंग, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

Advertisement