छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक महिला माओवादी को ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान चलाने के लिए भेजा गया था।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं फायरिंग के चलते दो जवानों को मामूली चोटें आने की सूचना मिली है। घटनास्थल से INSAS और SLR समेत कई हथियार भी बरामद किए गए है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव राय बुधवार को बेंगलुरु में निवेशकों की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद पर राज्य सरकार की कड़ी कार्रवाई को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए हैं.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में डेढ़ साल पहले हुई युवती की हत्या मामले का अब जाकर खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान कुसमी धाना इलाके के उमको गांव के रहने वाले रविशंकर पैकरा (34) को के रूप में हुई है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर जवानों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं DRG का एक जवान भी शहीद हो गया।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से 9 नक्सलियों पर कुल 28 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इन नक्सलियों ने सरेंडर किया।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गीदम में 15 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ मोहम्मद रफीक खान ने गन्दी हरकत करने की कोशिश की।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। कांग्रेस नेता के घर समेत कुल 14 जगहों पर ईडी ने कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कोपरा गौशाला में 2 महीने में 19 गायों की भूख-प्यास से मौत हो गई। कुछ तो कंकाल में तब्दील हो गईं। मृत गायों को पैरी नदी के किनारे फेंक दिया गया। बदबू फैलने पर इसका खुलासा हुआ।
फिलहाल छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार चल रहे हैं। राजधानी रायपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.45 रुपये है, वहीं राजनांदगांव में एक लीटर पेट्रोल 100.85 रुपये में मिल रहा है। अब सरकार द्वारा दाम घटाने के ऐलान के बाद....