छत्तीसगढ़ : काम से लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्त भयानक दुर्घटना का शिकार हो गए. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल है, जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनकी तेज रफ्तार बाइक पोल के चबूतरे से टकराती दिख रही है. इसके बाद बाइक में आग लग जाती है.
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाइक का एक्सीडेंट होता दिख रहा है. इस दुर्घटना में दो दोस्तों की जान चली गई है और तीसरा गंभीर हालत में है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार बाइक चौराहे पर लगे पोल के चबूतरे से टकराती है.
इसके बाद बाइक में आग लग जाती है. बता दें, तीनों दोस्त एक ही रेस्टोरेंट में काम करते थे और काम से वापस घर जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश उरांव, रतन शर्मा, मनीष थापा तीनों दोस्त चौपाटी पर मौजूद विकास शर्मा के बाउल चाइना बिरयानी सेंटर में काम करते थे. तीनों अच्छे दोस्त थे और सतीपारा इलाके में किराए के रूम में साथ रहते थे. शनिवार की रात करीब 2 बजे तीनों बाइक से घर वापस जा रहे थे।
रिंग रोड स्थित महामाया प्रवेश द्वार के पास जैसे ही पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बाइक चौक पर चबूतरे से टकरा गई. एक्सीडेंट की पूरी घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार बाइक पोल के चबूतरे से टकराती है और फिर उसमें आग लग जाती है. वहीं, तीनों दोस्त एक्सीडेंट के बाद बाइक से दूर गिर जाते हैं।
इस घटना की जानकारी 112 पर कॉल करके पुलिस को दी गई थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों दोस्तों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद डॉक्टरों ने 27 साल के उदारी गांव के रहने वाले अखिलेश उरांव और बनारस के रहने वाले 30 साल के रतन शर्मा को मृत बता दिया.
पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिवार को दे दिया गया है. वहीं, नेपाल के रहने वाले 26 साल के मनीष थापा को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि मनीष के शरीर पर भी गंभीर चोट आई हुई हैं.
Viral News : वायरल होने के लिए खाई गोलियां, Reel देखकर पुलिस पहुंची घर
Viral News: गाना गाकर बिहार का ये लड़का रातोंरात सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…