Chhatiisgarh Assembly Elections 2018: छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस की ओर से इस बार सीएम रमन सिंह को टक्कर देने के लिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला चुनावी रण में उतर सकती हैं. पहले चरण का चुनाव राज्य में 12 नवंबर को होगा.
रायपुर. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजयेपी की भतीजी अगले महीने होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से सीएम रमन सिंह के खिलाफ खड़ी होंगी. करुणा शुक्ला राजनंदगांव इलाके से चुनाव लड़ेंगी. प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों ने पुष्टि करते हुए कहा कि स्क्रीनिंग कमिटी ने सीएम रमन सिंह के खिलाफ करुणा को बतौर उम्मीदवार उतारने की सिफारिश की है.
कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमिटी द्वारा मंजूर किए जाने के बाद इसका एेलान किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को होगा. कांग्रेस 18 क्षेत्रों में से 12 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. बाकी 6 नाम, सोमवार शाम को घोषित किए जाएंगे. इसमें उस उम्मीदवार का नाम भी होगा, जो रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेगा.
करुणा शुक्ला जंजगीर क्षेत्र से 14वीं लोकसभा की सदस्य थीं. लेकिन वह कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ चरणदास महंत के खिलाफ साल 2009 में चुनाव हार गई थीं. अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीति से संन्यास लेने के बाद पीएम ने कथित तौर पर उन्हें साइडलाइन कर दिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और सार्वजनिक तौर पर कहा कि सरकार और सत्ता में बैठे लोगों ने पार्टी पर कब्जा कर लिया है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली और रमन सिंह सरकार पर निशाना साधती रहती हैं.
गौरतलब है कि चुनाव से पहले 78 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद बीजेपी में भी नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. कांग्रेस से आए 3 नेताओं को टिकट देकर बीजेपी खुलकर प्यार बरसा रही है. पूर्व कांग्रेस जागेश्वर साहू को बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू का टिकट काटकर उनकी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से उतारा है. वहीं कांग्रेसी नेता मोरीराम साहू को बीजेपी ने पाटन से विधायक रह चुके विजय बघेल की जगह टिकट दिया है. इसके अलावा रामदयाल उइके को पाली तानाखार से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.