नई दिल्ली। बिहार और पूर्वांचल के अन्य इलाकों की तरह रविवार को दिल्ली में भी छठ की तैयारियां पूरी हो चुकी है। नहाय-खाए और खरना के बाद आज शाम को भगवान भास्कर को आज डूबते सूर्य का अर्घ्य दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। खासतौर से आईटीओ, हथिनीकुंड बैराज, ओखला, वजीपुर, चंदगीराम अखाड़ा समेत यमुना के अन्य इलाकों में जहां भारी संख्या में लोगों का जुटान छठ पूजा में भाग लेने के लिए होता है, उन इलाकों में दिल्ली पुलिस ने जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया है।
छठ पूजा की तैयारियों पर DCP द्वारका एम हर्षवर्द्धन के अनुसार द्वारका जिले में 133 जगहों पर छठ घाट बनाए गए हैं। इन घाटों पर और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य फोर्स के स्टाफ की भी तैनाती रहेगी। छठ पूजा आयोजकों के साथ मीटिंग भी की गई है। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की गई है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, गीता कॉलोनी पुश्ता रोड, खजूरी पुश्ता रोड, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, वजीराबाद रोड, पंखा रोड, नजफगढ़ रोड, विकास मार्ग, जीटी करनाल रोड, रोहतक रोड, पालम-डाबड़ी रोड, मां आनंदमयी मार्ग पर छठ पूजा स्थलों के आस-पास से सफर न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इन इलाकों में ट्रैफिक कंजेशन मिल सकता है। बता दें कि ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी और इन इलाकों में सड़क किनारे अवैध पार्किंग को सख्ती से रोका जाएगा।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…