Chhath Puja 2023: दिल्ली में छठ पूजा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, हेल्पलाइन भी शुरू

नई दिल्ली: अब छठ पुजा के कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में छठ पूजा मनाने वाले दिल्ली के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रदेश में दिल्ली पुलिस अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर रही है. इसके अलावा दो बड़े रेलवे स्टेशनों पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ […]

Advertisement
Chhath Puja 2023: दिल्ली में छठ पूजा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, हेल्पलाइन भी शुरू

Deonandan Mandal

  • November 17, 2023 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: अब छठ पुजा के कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में छठ पूजा मनाने वाले दिल्ली के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रदेश में दिल्ली पुलिस अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर रही है. इसके अलावा दो बड़े रेलवे स्टेशनों पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ लोगों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने अतिरिक्त राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों, रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों, स्काउट्स और गाइड्स मौजूद रहेंगे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्या कहा?

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने तथा किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक किया गया है. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर चिकित्सक, एंबुलेंस और शौचलय लगाए गए हैं. कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी।

दिल्ली पुलिस ने छठ पूजा को लेकर किए इंतजाम

आपको बता दें कि यमुना नदी के किनारों पर छठ पूजा मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होंगे. वहीं दिल्ली पुलिस ने इसके लिए इंतजाम किए हैं. यमुना घाटों पर बाड़े और बैरिकैड के साथ अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. इसके अलावा यमुना घाट के किनारों पर गोताखोरों को भी तैनात किया गया है. इस संबंध में उत्तर पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement