पटना: बिहार के सुपौल में आज यानी नहाय खाय के दिन छठ महापर्व को लेकर खुशियों के बीच हड़कंप मच गया. खेलने के दौरान धक्का लगने से दो युवक नहर में गिर गए. दोनों युवक की उम्र करीब 18 साल के आसपास है. सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की यह घटना है. नहर में डूबे […]
पटना: बिहार के सुपौल में आज यानी नहाय खाय के दिन छठ महापर्व को लेकर खुशियों के बीच हड़कंप मच गया. खेलने के दौरान धक्का लगने से दो युवक नहर में गिर गए. दोनों युवक की उम्र करीब 18 साल के आसपास है. सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की यह घटना है. नहर में डूबे दो युवकों में से एक को किसी तरह बचा लिया गया है, जबकि दूसरा लापता है और उसकी तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के डपरखा कोसी कॉलोनी स्थित नहर में छठ घाट को बनाया जा रहा था तभी यह हादसा हो गया. नहर के गहरे पानी में दोनों युवक डूब गए. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह एक युवक को बचा लिया. बचाए गए युवक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के रहने वाले शंभू मंडल के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।
इस संबंध में लापता युवक के मौसेरे भाई ने बताया कि रविंद्र कुमार महतो का 18 वर्षीय पुत्र राजा कुमार कटिहार का रहने वाला है. छठ पर्व के मौके पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के रहने वाले अपने नाना रामप्रसाद महतो के यहां आया हुए था. आज डपरखा कोसी कॉलोनी नहर पर छठ घाट की साफ सफाई के दौरान कुछ युवकों के साथ खेल रहा था. इसी क्रम में धक्का लगने की वजह से दोनों युवक नहर में गिर गए. वहीं इस संबंध में त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि नहर में दो लोगों के डूबने की जानकारी मिली है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम को इस बात की जानकारी दे दी गई है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन