• होम
  • राज्य
  • छपरा का खास चोर! पहले मंदिर में घुसा, फिर प्रणाम किया, उसके बाद नाग देवता को गायव कर दिया

छपरा का खास चोर! पहले मंदिर में घुसा, फिर प्रणाम किया, उसके बाद नाग देवता को गायव कर दिया

पटना: चोरी की घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन छपरा का एक मामला जो इन दिनों सबको हैरान कर रहा है, यहां एक शख्स सबसे पहले मंदिर में पहुंचा, फिर हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम किया

theft of snake god
inkhbar News
  • September 13, 2024 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: चोरी की घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन छपरा का एक मामला जो इन दिनों सबको हैरान कर रहा है, यहां एक शख्स सबसे पहले मंदिर में पहुंचा, फिर हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम किया, उसके बाद शिवलिंग से नाग को ही चुराकर भाग गया. यह पूरी घटना कैद हो गई. इसका वीडियो जब 12 सितंबर को सामने आया तो लोग हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि छपरा के भगवान बाजार स्थित बटेश्वर नाथ मंदिर का यह मामला है.

आपको बता दें कि बटेश्वर नाथ मंदिर में शिवलिंग पर अष्टधातु से बने प्राचीन नाग को रखा गया था. जब मंदिर में नाग नहीं दिखा तो पूरी तरह से जांच किया गया. जिसमें पता चला कि उसे कोई चुराकर ले गया है. इस संबंध में मंदिर प्रबंधन के मुख्य पुजारी मुन्ना बाबा ने कहा है कि मंदिर से नाग की चोरी हुई है. इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. वीडियो में दिख रहा है कि शख्स सबसे पहले भगवान को प्रणाम कर रहा है और फिर नाग को लेकर भाग जाता है.

भगवान बाजार थाने में केस दर्ज

वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मंदिर के पुजारी पंडित ध्रुव कुमार मिश्रा के आवेदन के आधार पर भगवान बाजार थाना में केस दर्ज गया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर