पटना. बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब बेचीं जा रही है और इसी के चलते आए दिन ज़हरीली शराब का सेवन करने से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के छपरा जिले का है, यहाँ जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. इन लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था जिसके चलते इनकी मौत हो गई, ज़हरीली शराब पीने से कुछ लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. अब तक जहरीली शराब के चलते कुल 20 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है. हालांकि मृतकों के परिजनों का कहना है कि गांव में कुल 20 लोगों की मौत हुई है जबकि पुलिस की तरफ से इस संबंध में कुछ और ही आंकड़ा पेश किया जा रहा है.
घटना जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव की है, इसी गांव में ज़हरीली शराब के चलते लोगों की जान जा रही है. ऐसे में, गांव में एक मेडिकल टीम भेजी गई है जो लोगों का चेकअप कर रही है. संदिग्ध मिलने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, अब तक ज़हरीली शराब पीने से लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि शराब का ज्यादा सेवन करने के चलते इन लोगों की ऐसी हालत हुई है, ज़हरीली शराब पीने वाले कुल सात मरीजों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें से पांच की मौत हो चुकी थी, जबकि दो की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. दोनों का इलाज किया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. बता दें, बिहार में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है इससे पहले भी वैशाली जिले के महनार में भी तीन लोगों की ज़हरीली शराब पीने के चलते मौत हो गई थी.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…