Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • छपरा: 42 इंच के दूल्हे को मिली 47 इंच की दुल्हनिया, जोड़ी देखकर क्या कहेंगे आप?

छपरा: 42 इंच के दूल्हे को मिली 47 इंच की दुल्हनिया, जोड़ी देखकर क्या कहेंगे आप?

पटना: बिहार के छपरा जिले के मढ़ौरा इलाके के प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में हुई एक अनोखी शादी इन दिनों खूब चर्चा में है. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. गढ़देवी मंदिर में परिजनों की सहमति से 47 इंच की दुल्हनिया नेहा की शादी 42 इंच के दूल्हे रोहित के साथ 29 जुलाई को हुई […]

Advertisement
Chapra News
  • August 1, 2023 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: बिहार के छपरा जिले के मढ़ौरा इलाके के प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में हुई एक अनोखी शादी इन दिनों खूब चर्चा में है. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. गढ़देवी मंदिर में परिजनों की सहमति से 47 इंच की दुल्हनिया नेहा की शादी 42 इंच के दूल्हे रोहित के साथ 29 जुलाई को हुई है।

रोहित को जीवनसाथी के रूप में जब नेहा मिली तो लोग कह उठे कि मंदिर सचमुच में लोगों के बीच उम्मीद का ज्योत जगा रहा है. छपरा जिले के तेजपुरवा लेरुआ के रहने वाले सत्येंद्र सिंह के पुत्र रोहित को नहीं लगता था कि उसकी शादी भी कभी हो पाएगी. अपनी लंबाई को लेकर परेशान रोहित की कई बार लोग मजाक भी उड़ते थे. इन सब के बीच अब उसका घर बस गया है।

परिवार शादी को लेकर था परेशान

आपको बता दें कि बनियापुर खबसी के रहने वाले शुभ नारायण प्रसाद की पुत्री नेहा की 47 इंच लंबाई होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. दोनों पक्ष के परिजनों ने बताया कि शादी को लेकर घर के लोग परेशान थे लेकिन उपरवाले हर किसी की जोड़ी बनाकर भेजता है. रोहित और नेहा की शादी होने के बाद घर के लोग निश्चिंत हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रोहित कंपाउंडर का काम करता है। वहीं बनियापुर खबसी की रहने वाली नेहा और रोहित की शीदी से परिवार के लोग बेहद खुश है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन


Advertisement