MP : कूनो नेशनल पार्क के एक और चीते ‘उदय’ की मौत, ये रहा कारण

भोपाल: मध्‍य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है जिसे दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था. इस चीते का नाम उदय था जो आज कूनो नेशनल पार्क में बीमार पाया गया. बीमार पाए जाने के बाद जब डॉक्टारों ने उदय का इलाज किया तो इस दौरान उसकी मौत […]

Advertisement
MP : कूनो नेशनल पार्क के एक और चीते ‘उदय’ की मौत, ये रहा कारण

Riya Kumari

  • April 23, 2023 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्‍य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है जिसे दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था. इस चीते का नाम उदय था जो आज कूनो नेशनल पार्क में बीमार पाया गया. बीमार पाए जाने के बाद जब डॉक्टारों ने उदय का इलाज किया तो इस दौरान उसकी मौत हो गई. मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें पिछले दो महीनों में मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से ये दूसरे चीते की मौत का मामला सामने आया है.

निगरानी से हुई तबियत की पुष्टि

अब कूनो नेशनल पार्क से दूसरे चीते की भी मौत की खबर सामने आई है जिसका नाम उदय था. उदय नाम के इस चीते की उम्र महज 6 साल थी जो अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों में से एक था. फिलहाल के लिए उदय की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद उदय की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने बताया कि आज (रविवार) को उड़ाय को दैनिक निगरानी दल ने सिर झुकाए हुए देखा. वह सुस्त दिखाई दे रहा था और बैठा हुआ था. उसके करीब जाने पर चीता लड़खड़ाकर उठा और अपनी गर्दन को झुकाकर चल रहा था. इससे इस बात का अंदाज़ा लगाया गया कि उसकी तबियत ठीक नहीं है.

दूसरा ऐसा मामला

वह आगे बताते हैं कि इस बात की सूचना वन्य प्राणी चिकित्सकों को दी गई जहां चिकित्सकों ने उसे प्रथम दृष्टयता बीमार पाया. चिकित्सको ने उड़ाय को सुबह 11 बजे बेहोश कर मौके पर ही इलाज किया था. इसके बाद उदय को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया हालांकि इसी बीच शाम चार बजे उसकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि पांच साल की नामीबियाई चीता साशा की भी पिछले महीने किडनी संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. साशा उन पांच मादा चीतों के जत्थे में से एक थी जो कूनो नेशनल पार्क में दौड़ने वाले पहले जत्थे का हिस्सा थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को बीते साल अपने जन्मदिन के तौर पर कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement