चंडीगढ़: गुरुग्राम पुलिस ने 10 मई को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में गुरुग्राम साइब पुलिस ने एक बैंक कर्मचारी समेत 3 लोगों को अरेस्ट किया है. 11 बैंक कर्मचारियों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जो साइबर फ्राड […]
चंडीगढ़: गुरुग्राम पुलिस ने 10 मई को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में गुरुग्राम साइब पुलिस ने एक बैंक कर्मचारी समेत 3 लोगों को अरेस्ट किया है. 11 बैंक कर्मचारियों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जो साइबर फ्राड से जुड़े मामलों में शामिल थे.
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी बैंक कर्मचारी साइबर ठगों को बैंक खाते की जानकारी देते थे. गुरुग्राम के रहने वाले एक व्यक्ति से आरोपी ने 44 लाख 57 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने शेयर बाजार में इंवेस्ट के नाम पर पीड़ित को बड़ा मुनाफा दिलाने का वादा किया था.
इस मामले में पुलिस ने आगे बताया कि एक स्थानीय निवासी ने बीते महीने 17 अप्रैल को ईस्ट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया था कि उसके साथ साइबर फ्राड के माध्यम से 44 लाख 57 हजार रुपये धोखाधड़ी हुई है. पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के अधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांच के बाद पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी सहित 3 लोगों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी की पहचान हसरत अली उर्फ हैप्पी, देवेंद्र शर्मा और इमरान के रुप में हुई है जो कि जयपुर निवासी हैं.
AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत