September 8, 2024
  • होम
  • दिल्ली एनसीआर में इन स्थानों पर मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट, जानिए क्या है बजट

दिल्ली एनसीआर में इन स्थानों पर मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट, जानिए क्या है बजट

नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर इलाके में कई जगह ऐसी हैं. जहां पर फ्लैट की कीमत आपके बजट में हो सकता है. आकार और लोकेशन के आधार पर फ्लैट की कीमतें अलग-अलग होती हैं और आम आदमी का सबसे बड़ा निवेश अपने लिए घर खरीदना होता है.

लोकेशन के हिसाब से फ्लैट की कीमतों में बदलाव

सभी के लिए मकान खरीदना उसके जीवन के सबसे बड़े खर्चों में से एक होता है. दिल्ली एनसीआर में कई ऐसी लोकेशन हैं. जहां पर फ्लैट को उचित कीमतों में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में फ्लैटों के कीमत अभी क्या चल रही है.

15 से 30 लाख रुपए में मिलेंगे 1BHK फ्लैट

बता दें कि दिल्ली एनसीआर के राजनगर, एनएच-24, नोएडा एक्सटेंशन, यमुना एक्सप्रेसवे और क्रांसिंग रिपब्लिक में बजट में फ्लैट मिल जाएंगे. राजनगर फ्लैट में 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 19 से 30 लाख रुपए है, जिसकी यूनिट साइज 600 से 740 स्क्वायर फीट है. वहीं अगर एचएम-24 में फ्लैट की कीमत 13.5 से 30 लाख रुपए के बीच है, जो कि 500 से 712 स्क्वायर फीट साइज के हैं. यमुना एक्सप्रेसवे, क्रासिंग रिपब्लिक और नोएडा एक्सटेंशन में आपको 1 बीएचके फ्लैट के लिए 15 से 30 लाख रुपए तक देना पड़ेगा.

2 और 3BHK के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे

2 बीएचके साइज के फ्लैट के लिए लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 80-85, गाजियाबाद के इंदिरापुरम, नोएडा सेक्टर 75-78 और गुरुग्राम के सोहना में 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 50 से 75 लाख रुपए है, जिनकी एवरेज यूनिट साइज 1100 से 1450 स्क्वायर फीट के लगभग है. इन इलाकों में 3 बीएचके फ्लैट को खरीदने के लिए आपको 90 लाख रुपए से अधिक पैसे खर्च करने होंगे. जिसकी एवरेज यूनिट साइज 1490 से 1590 स्क्वायर फीट के बीच है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन