नई दिल्लीः अधिकारी के मुताबिक दिल्ली – एनसीआर के अलावा संस्था वीकेंड पर लखनऊ , कानपुर , जयपुर जैसे शहरों में टमाटर की बिक्री शुरु करेगी। दिल्ली – एनसीआर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है।स्थिती यह है कि जो लोग कभी एक-एक किलो खरीदा करते थे वो अब 250 ग्राम खरीदने को मजबूर […]
नई दिल्लीः अधिकारी के मुताबिक दिल्ली – एनसीआर के अलावा संस्था वीकेंड पर लखनऊ , कानपुर , जयपुर जैसे शहरों में टमाटर की बिक्री शुरु करेगी। दिल्ली – एनसीआर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है।स्थिती यह है कि जो लोग कभी एक-एक किलो खरीदा करते थे वो अब 250 ग्राम खरीदने को मजबूर हैं।खास बात यह है कि राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने लोगों के लिए राहत भरी खबर का ऐलान किया है।एनसीसीएफ ने ऐलान किया है कि शुक्रवार से टमाटर 90 रुपए किलो मिलेगा।
एनसीसीएफ के एक अधिकारी के मुताबिक दिल्ली – एनसीआर के अलावा संस्था वीकेंड पर लखनऊ , कानपुर और जयपुर जैसे शहरों में टमाटर की बिक्री शुरु करेगी। अभी देश के अलग – अलग हिस्सों में टमाटर की बिक्री 140 से लेकर 200 रुपए किलो तक हो रही है। आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों, एनसीसीएफ और नाफेड को टमाटर बेचने का आदेश दिया है। अधिकारी ने आगे बताया की नोएडा में रजनीगंधा चौक पर मौजूद एनसीसीएफ ऑफिस में टमाटर बेचा जाएगा और ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर बेचे जाएंगे।
खबरों की मानें तो कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है बारिश के कारण फसलों का खराब होना।फसल खराब होने की वजह से टमाटर की पैदावार कम हुई और लोंगो के बीच भारी मांग के कारण टमाटर की कीमत ब़ढ़ी हुई है।
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड