छत्तीसगढ़: पुजारी की धार्मिक टिप्पणी पर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने थाने को घेरा

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी में अब एक मंदिर के पुजारी का फेसबुक पर दिया बयान सुर्खियां बटोर रहा है. पुजारी को फ़ेसबुक पर विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ़्तार भी किया गया है.

क्या है मामला

रायपुर पुलिस ने इस मामले में बताया है कि रायपुर के शीतला माता मंदिर के पुजारी नीरज सैनी ने बीते कुछ समय में लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर धार्मिक मुद्दों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. धर्म विशेष के ख़िलाफ़ लिखी गई इन्हीं टिप्पणियों को लेकर बीते सोमवार खूब बवाल हुआ. जहां पुलिस अधिकारियों की मानें तो फेसबुक की इन भड़काऊं और अमर्यादित पोस्ट की खबर के बाद सोमवार रात बड़ी संख्या में लोगों ने रायपुर के सिविल लाइंस थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस नाराज़ और प्रदर्शनकारी भीड़ को रोकने के अथक प्रयास किये गए. जहां कई बाहरी थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा. जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई के आश्वासन से ये भीड़ शांत हुई और पुलिस बड़ी मुश्किल के बाद इसे हटाने में सफल हुई.

पुजारी ने जताया खेद

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब यह विवाद बढ़ गया तब मंदिर के पुजारी नीरज सैनी ने अपनी पोस्ट हटा दी. इस मामले में उन्होंने खेद भी प्रकट किया. हालांकि मामले में अब पुजारी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. नीरज ने अपने इस माफीनामें में लिखा था कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था. वह अपने शब्द वापस लेते हैं.

कौन है आरोपी पुजारी नीरज सैनी?

बता दें, पुजारी नीरज सैनी खुद को कथित धूमावती सिद्ध पीठ का पीठाधीश्वर बताता है. कुछ ही समय पहले इस पुजारी ने विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी नेताओं को हराने के लिए बड़ा यज्ञ भी किया था. इसके अलावा नीरज खुद भी चुनाव लड़ चुका है. वह सोशल मीडिया पर कई सियासी लोगों पर विवादित टिप्पणी भी करता है जिसे लेकर काफी बवाल भी झेल चुका है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

Big Newschattisgarhchattisgarh neeraj sainiCOUNTRY-WORLD NEWShindi newsJANATA SE RISHTAneeraj sainiraypurSTATE-WISE NEWSजनता से रिश्तादेश-दुनिया की खबरनीरज सैनीबड़ी खबरबिग न्यूज़राज्यवार खबरहिंदी खबर
विज्ञापन