Chattisgarh : नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल, SP पर जानलेवा हमला

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर मामला अब तूल पकड़ रहा है. साल के दूसरे ही दिन इस प्रदर्शन ने भयावह मोड़ ले लिया जहां सोमवार को आक्रोशित प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे नारायणपुर के एसपी पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट भी आई है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है.

गंभीर रूप से घायल

दरअसल छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज प्रदर्शन कर रहा है. लोग सड़कों पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया जिसने हिंसात्मक मोड़ ले लिया. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचे एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें बेहद गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया. बता दें, पिछले साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को सर्व आदिवासी समाज को धर्मांतरण के मामले की जानकारी मिली थी. इसे लेकर विरोध जताया गया था और एक धर्म विशेष के लोगों ने मारपीट की थी. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए थे.

 

ये है पूरा मामला

दरअसल नए साल के ठीक एक दिन पहले एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में इस विरोध ने जन्म लिया. जब धर्मांतरण के मामले को लेकर दो समुदाय आपस में भीड़ गए थे. इसके बाद इलाके में जमकर बवाल हुआ और मारपीट की गई. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए और सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को नारायणपुर बंद बुलाया. जहां भारी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए थे. पिछले कई दिनों से नारायणपुर जिले में आदिवासी ईसाई प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी कड़ी में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

cg newsChattisgarh : नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर बवालchattisgarh Narayanpur news Aboriginal protestchhattisgarh newsNarayanpur newsProtesters attack SP in NarayanpurSP पर जानलेवा हमलाछत्तीसगढ़ न्यूजधर्मांतरणनारायणपुर न्यूज
विज्ञापन