• होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh: ट्रक की टक्कर से हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

Chhattisgarh: ट्रक की टक्कर से हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें ट्रक के टक्कर से एक ही परिवार के 10 लोगों के मौत की खबर आ रही है। ये हादसा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का है। पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने बोलेरो से जा रहा था। और रास्ते में ही ये दुखद हादसा […]

Chhattisgarh सड़क हादसा
inkhbar News
  • May 4, 2023 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें ट्रक के टक्कर से एक ही परिवार के 10 लोगों के मौत की खबर आ रही है। ये हादसा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का है। पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने बोलेरो से जा रहा था। और रास्ते में ही ये दुखद हादसा हो गया।

नेशनल हाईवे-30 पर हुई टक्कर

यह हादसा बुधवार यानी 3 मई को रात में 9.30 बजे के आस-पास हुआ। आपको बता दें कि परिवार बोलेरो गाड़ी से सफर कर रहा था। जिसे नेशनल हाईवे-30 पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से परिवार के 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है।

एक छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में 5 महिला, 4 पुरुष और एक छोटी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी। खबर है कि एक और बच्ची गंभीर रूप से घायल मिली जिसे तुरंत ही पास के अस्पताल ले जाया गया। बच्ची की हालत देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताया दुख

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने रात को ही ट्वीट करके इस हादसे के लिए दुख जताया है और लिखा है कि अभी अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है एवं एक बच्ची की स्थिति गंभीर है।

ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले की जानकारी पाते ही इसकी जांच शुरू कर दी है। चूंकि हादसा देर रात में हुआ था जिसके चलते अभी तक मरने वालों का नाम पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि यह साहू परिवार धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरेम गांव का था। जो कांकेर के चरामा मरकाटोला के एक शादी में जा रहा था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : 

Wrestlers Protest: सोमनाथ भारती ने जंतर मंतर पर पहुंचाई चारपाई, हो गया बवाल, बोली ये बात

कल भारत दौरे पर आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, SCO समिट में होंगे शामिल

Elon Musk ने दी अमेरिका के सरकारी रेडियो चैनल को धमकी, जानिए क्या है वजह