रायपुर. आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली. कैबिनेट के केवल 9 पदों पर ही मंत्रियों को शपथ दिलवाई गई है. आज हुए समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंत्रिमंडल को शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण समारोह सुबर 11 बजे रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया. छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट में शामिल करने के लिए टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवींद्र चौबे, प्रेमसाय सिंह, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, रुद्र गुरु, उमेश पटेल और महिला विधायक अनिला भेड़िया को शपथ दिलावई गई.
मंत्रिमंडल से पहले 17 दिसंबर को भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार 15 सालों बाद बनी है. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल के लिए कई विधायकों के नाम पर कयास लगाए जा रहे थे. इन कयासों पर भूपेश बघेल ने साफ तौर पर कहा था कि उनके मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और अनुभवी विधायकों को ही जगह दी जाएगी. इसपर पार्टी में चर्चा हुई और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंत्रियों के नाम पर मुहर लगा दी. छत्तीसगढ़ कैबिनेट में पहली बार चुने गए विधायकों को जगह नहीं दी गई है.
वहीं कांग्रेस के एक विधायक अमितेश शुक्ला आज हुए शपथग्रहण के बाद से नाराज हैं. वो मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं. अपनी नाराजगी जताते हुए विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि मेरा नाम उन लोगों में शामिल नहीं है, जिन्होंने आज मंत्री पद की शपथ ली. मेरा परिवार 3 पीढ़ियों से नेहरू-गांधी परिवार से जुड़ा हुआ है. मैंने हमेशा उनके तरफ से न्याय की उम्मीद की है.’
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…