पटना. Chatth Puja Patna App: 31 अक्टूबर से चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगी. छठ पर्व पर घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. ऐसे में पटना प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए ‘छठ पूजा पटना’ नाम से एक एप लॉन्च किया है. अगर आप बिहार में छठ पर्व मनाने वाले हैं तो ये एप आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है. एप में छठ पर्व से जुड़ी तमाम जानकारी है, जिसमें घाट के रास्तों तक कैसे पहुंचाए जाए, पूजा विधि आदि शामिल हैं.
कैसे इंस्टॉल करें ऐप
‘छठ पूजा पटना’ एप में श्रद्धालू तमाम छठ कार्यक्रमों की जानकारी भी देख सकेंगे. इस एप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप को पटना जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया है. ‘छठ पूजा पटना’ एप का साइज सिर्फ 12 MB का ही है, जिसका मतलब है कि आप इस किसी कम रैम वाले स्मार्टफोन पर भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. दो दिन पहले लॉन्च हुए इस एप को अब तक करीब 5 हजार लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं.
ये सब मिलेगी जानकारी
‘छठ पूजा पटना’ को आप दो भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें दी गई जानाकारी अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ में उपलब्ध है. श्रद्धालु अपनी पसंद की हिसाब से ‘छठ पूजा पटना’ एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानकारी की बात करें तो इसमें छठ पूजा, घाटों की जानकारी, घाट जाने का रास्ते की जानकारी, कौन सा घाट खतरनाक है, समेत कुल 16 तरह की जानकारियां मिल सकेंगी.
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…
वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से…
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…