Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Chatth Puja Patna App: बिहार में छठ पर्व के लिए खास एप हुआ लॉन्च, घर बैठे मिलेगी छठ पूजा, घाट से मिलेगी पूरी जानकारी

Chatth Puja Patna App: बिहार में छठ पर्व के लिए खास एप हुआ लॉन्च, घर बैठे मिलेगी छठ पूजा, घाट से मिलेगी पूरी जानकारी

Chatth Puja Patna App, Chhath Ke Liye Moblie App: छठ पूजा के लिए प्रशासन ने कमर कल ली है. इसी कड़ी में पटना प्रशासन छठ पर श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक खास एप को लॉन्च कर दिया है. एप का नाम है 'छठ पूजा पटना'. छठ पूजा से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस एप में एक क्लिक पर मिल सकेगी.

Advertisement
Chatth Puja Patna App
  • October 28, 2019 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पटना. Chatth Puja Patna App: 31 अक्टूबर से चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगी. छठ पर्व पर घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. ऐसे में पटना प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए ‘छठ पूजा पटना’ नाम से एक एप लॉन्च किया है. अगर आप बिहार में छठ पर्व मनाने वाले हैं तो ये एप आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है. एप में छठ पर्व से जुड़ी तमाम जानकारी है, जिसमें घाट के रास्तों तक कैसे पहुंचाए जाए, पूजा विधि आदि शामिल हैं.

कैसे इंस्टॉल करें ऐप
‘छठ पूजा पटना’ एप में श्रद्धालू तमाम छठ कार्यक्रमों की जानकारी भी देख सकेंगे. इस एप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप को पटना जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया है. ‘छठ पूजा पटना’ एप का साइज सिर्फ 12 MB का ही है, जिसका मतलब है कि आप इस किसी कम रैम वाले स्मार्टफोन पर भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. दो दिन पहले लॉन्च हुए इस एप को अब तक करीब 5 हजार लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं.

ये सब मिलेगी जानकारी
‘छठ पूजा पटना’ को आप दो भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें दी गई जानाकारी अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ में उपलब्ध है. श्रद्धालु अपनी पसंद की हिसाब से ‘छठ पूजा पटना’ एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानकारी की बात करें तो इसमें छठ पूजा, घाटों की जानकारी, घाट जाने का रास्ते की जानकारी, कौन सा घाट खतरनाक है, समेत कुल 16 तरह की जानकारियां मिल सकेंगी.

ये भी पढ़ें: Happy Diwali 2019 Greetings: दीवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खास शुभकामनाओं वाला मैसेज और ग्रीटिंग्स  

Happy Bhaiya Dooj GIF Messages Wishes 2019: 29 अक्टूबर को भैया दूज का पर्व, अपने भाई बहन को ये फोटो, मैसेज, फेसबुक व्हाट्सएप स्टेटस भेजकर करें विश 

Happy Bhaiya Dooj Messages Wishes In Hindi 2019: भाई दूज 2019 के मौके पर भाई और रिश्तेदारों को ये शानदार इमेज और ग्रीटिंग्स, मेसेज भेज दें शुभकामनाएं 

Happy Bhaiya Dooj 2019 Shayari in Hindi: हैपी भैया दूज 2019, भैया दूज शायरी स्टेटस, लेटेस्ट भैया दूज हिंदी शायरी, भैया दूज शायरी इमेज, भैया दूज हिंदी स्टेटस

Tags

Advertisement