मध्यप्रदेश के बालाघाट में चार्टर प्लेन क्रैश, 2 पायलटों की मौत

भोपाल : मध्यप्रदेश के बालाघाट के पास किरनापुर क्षेत्र में चार्टर प्लेन क्रैश हो गया जिसमें 2 पायलटों की मौत हो गई. यहां पत्थरों के बीच पायलटों का शव दिखाई दे रहा है. अभी स्थानीय पुलिस घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई है. 100 फीट गहरी खाई में मिला मलबा मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के […]

Advertisement
मध्यप्रदेश के बालाघाट में चार्टर प्लेन क्रैश, 2 पायलटों की मौत

Vivek Kumar Roy

  • March 18, 2023 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल : मध्यप्रदेश के बालाघाट के पास किरनापुर क्षेत्र में चार्टर प्लेन क्रैश हो गया जिसमें 2 पायलटों की मौत हो गई. यहां पत्थरों के बीच पायलटों का शव दिखाई दे रहा है. अभी स्थानीय पुलिस घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई है.

100 फीट गहरी खाई में मिला मलबा

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच पहाड़ी के पास चार्टर प्लेन का हादसा हुआ. इस प्लेन में 2 पायलट सवार थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रशिक्षु एयरक्राप्ट में पायलट प्रशिक्षक मोहित और प्रशिक्षु वरसुका थी. जिले की एसपी ने घटना की पुष्टि की है. एसपी ने कहा कि बिरसी एयरस्ट्रीप से प्रशिक्षु को लेकर प्रशिक्षक चार्टर प्लेन लेकर उड़ी थी, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. संभावना ये लगाई जा रही है कि चार्टर प्लेन में खराबी के कारण वह क्रैश हो गया.

आर्मी का हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश

कुछ दिन पहले भारतीय आर्मी का चीता हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था. अरुणाचल प्रदेश में हुए इस क्रैश में दो पायलट शहीद हो गए थे. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सेना का चीता हेलीकॉप्टर हादसे की चपेट में आया है. इससे पहले भी कई बार इस पुराने हेलीकॉप्टर मॉडल के साथ हादसे होते रहे हैं जिसमें कई जानें भी जा चुकी हैं. बता दें, भारतीय सेना के पास 200 चीता हेलीकॉप्टर हैं जिनकी सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल भी खड़े किए गए हैं.

उठते रहे हैं सवाल

बता दें, कि चीता हेलीकॉप्टर भारतीय आर्मी में 60 साल पुराना है जो लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है. ऐसे में हमेशा से इस हेलीकॉप्टर को लेकर सवाल उठते रहे हैं. अतीत में देखें तो कई बार यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है. साल 2007 में UPA सरकार के दौरान रक्षा मंत्री रहे ए. के. एंटनी ने चीता हेलिकॉप्टर को लेकर बड़ा बयान भी दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘ये पुरानी मशीनें अब सेना की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती, अब इन्हें बदल दिया जाना चाहिए.’

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में भारत पर हावी है ऑस्ट्रेलिया, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

Advertisement