• होम
  • राज्य
  • Chardham Yatra 2024: बाबा केदारनाथ के खुले कपाट, देखें पहली तस्वीर

Chardham Yatra 2024: बाबा केदारनाथ के खुले कपाट, देखें पहली तस्वीर

Chardham Yatra 2024: अक्षय तृतीया के अवसर पर उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। शुक्रवार को बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोले गए। इस दौरान भक्तों ने हर-हर महादेव के उद्घोष किये। मंदिर के कपाट खुलने के […]

बाबा केदारनाथ
inkhbar News
  • May 10, 2024 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

Chardham Yatra 2024: अक्षय तृतीया के अवसर पर उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। शुक्रवार को बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोले गए। इस दौरान भक्तों ने हर-हर महादेव के उद्घोष किये। मंदिर के कपाट खुलने के समय सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं।

बाकि धामों के भी खुलेंगे कपाट

मंदिर का कपाट खुलते ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। गुरुवार को बाबा की डोली केदारनाथ धाम पहुंच गई थी। केदारनाथ का कपाट खुलने के बाद यमुनोत्री के कपाट 10.29 बजे और गंगोत्री के कपाट 12 बजकर 20 मिनट पर खुल जायेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे।

मंदिर पर फूलों की हुई वर्षा

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि मंदिर के कपाट खोलने पर मंदिर को फूलों से सजाया गया है। -1 डिग्री तापमान में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। मंदिर के कपाट खोलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि जय बाबा केदार! आप सभी भक्तजनों का चारधाम यात्रा 2024 में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। आप सभी से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें। हमारी सरकार द्वारा चारधाम आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

 

Today’s Rashifal: मिथुन, मेष और कन्या राशि वालों पर मां लक्ष्मी की रहेगी कृपा, देखें अन्य राशियों का हाल

Shani Dev Upay: इन उपायों से बनेगी तरक्की के योग, करें शनिदेव को प्रसन्न