Char Dham Yatra: सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक, तैयारियों को लेकर दिए ये निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सचिवालय में दस मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर आज समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय पर सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए है. यात्रा शुरू होने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा […]

Advertisement
Char Dham Yatra: सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक, तैयारियों को लेकर दिए ये निर्देश

Deonandan Mandal

  • April 26, 2024 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सचिवालय में दस मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर आज समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय पर सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए है. यात्रा शुरू होने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिव, यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.

कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीजीपी को दिए निर्देश

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड के सीएम धामी ने मुख्य सचिव को साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने के भी निर्देश दिए. यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीएम धामी ने डीजीपी को भी निर्देश दिए. वहीं यात्रा मार्ग पर बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह प्राइवेट हेल्थकेयर टेस्टिंग किट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.

सीएम धामी ने बैठक में कहा कि देश और दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा आस्था का प्रमुख केंद्र है. हमें ये कोशिश करना है कि देवभूमि का अच्छा संदेश देश और दुनिया तक जाए. साथ ही यात्रा मार्गों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए. चारधाम यात्रा के लिए सीएम धामी ने सूचना तंत्र को मजबूत करने की भी हिदायत अधिकारियों को दी. श्रद्धालुओं को सभी तरह की जानकारी समय पर प्राप्त हो, इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग करने को कहा.

यह भी पढ़े-

विपक्ष को लगा बड़ा झटका, VVPAT से हर वोट के सत्यापन की मांग वाली सभी अर्जियां खारिज

 

Advertisement