मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब सीएम कौन बनेगा, इसे लेकर घमासान जारी है। बैठक पर बैठक हो रही है। इसी बीच मुंबई में आज होने वाली महायुति की बैठक टल गई है। सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अचानक सातारा अपने गांव चले गए हैं। इसके बाद आगामी 1 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।महायुति की बैठक में भी नेता चुनने की औपचारिकता निभाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक अमित शाह के साथ हुई बैठक में तय हुआ है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे और भाजपा कोटे से 22 मंत्री बनेंगे जबकि शिवसेना शिंदे गुट से 12 मंत्री और 9 मंत्री पद अजित पवार की पार्टी को मिलेगा. गृह भाजपा अपने पास रखेगी जबकि वित्त अजित पवार के कोटे में जा सकता है. ऐसी परिस्थिति में शिंदे के हिस्से में शहरी विकास जैसे मंत्रालय आएंगे.
इससे पहले गुरुवार रात में एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने ढाई घंटे तक अमित शाह के साथ बैठक की। इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। इसके अलावा एकनाथ शिंदे ने आधे घंटे अकेले में अमित शाह से बात की। बताया जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान ने शिंदे को डिप्टी सीएम या फिर केंद्रीय मंत्री का पोस्ट देने की बात कही है। अगर शिंदे मंत्री बनने के लिए मान जाते हैं तो उनके गुट से कोई और डिप्टी सीएम बन सकता है। हालांकि उनके पार्टी के प्रवक्ता संजय सिरसाट ने स्पष्ट कर दिया है कि शिंदे का डिप्टी सीएम बनना मुश्किल है. उनकी जगह पार्टी का कोई दूसरा नेता इस जिम्मेदारी को संभाल सकता है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। शरद पवार की एनसीपी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। महाविकास अघाड़ी 288 सदस्यीय वाली विधानसभा में सिर्फ 46 सीटें जीत पाई। वहीं महायुति से शानदार प्रदर्शन करते हुए 230 सीटें जीती।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जो रूट बिना खाता खोले आउट…
अविनाश को 2014 में टेलीविजन शो युद्ध के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर…
व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में रोकने के लिए कई…
हिंदू समुदाय की एकता और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ अपने प्रयासों के कारण इस्कॉन कट्टरपंथी…
बिग बॉस 18 के घर में हर हफ्ते रिश्तों में तकरार और प्यार देखने को…
महबूबा मुफ्ती ने कहा, इसके लिए पूर्व चीफ जस्टिस जिम्मेदार हैं। उन्होंने गलत किया है।…