October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Board Syllabus: हाईस्‍कूल पाठ्यक्रम में बदलाव, इन 50 वीरपुरुषों की महान गाथा पढ़ेंगे छात्र
UP Board Syllabus:  हाईस्‍कूल पाठ्यक्रम में बदलाव, इन 50 वीरपुरुषों की महान गाथा पढ़ेंगे छात्र

UP Board Syllabus: हाईस्‍कूल पाठ्यक्रम में बदलाव, इन 50 वीरपुरुषों की महान गाथा पढ़ेंगे छात्र

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 23, 2023, 2:55 pm IST
  • Google News

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने शुक्रवार को अपने पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है. जहां अब छात्र और छात्रों को विनायक दामोदर सावरकर समेत 50 अन्य महान पुरुषों की जीवन गाथाओं को स्कूल में पढ़ाया जाएगा. इतना ही नहीं सावरकर के अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन समेत अरविंद घोष, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय, सरोजनी नायडू,राजा राममोहन राय और नाना साहब की जीवन गाथाओं को भी अब किताबों के जरिए बच्चों तक पहुंचाया जाएगा.

बनाया गया अलग विषय

नैतिक योग खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय में इस पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है जो जुलाई से शुरू होने वाले स्कूलों के पाठ्यक्रमों में शामिल होगा. सभी विद्यालयों के लिए ये विषय अनिवार्य किया गया है जिसे हर छात्र-छात्राओं के पास होना अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र में इस विषय के अंक को शामिल नहीं किया जाएगा.

नहीं जुड़ेंगे अंक

गौरतलब है कि इन महापुरुषों के नामों को लेकर उत्तर प्रदेश बोर्ड में काफी समय से कवायद चल रही थी. इसके बाद विषय विशेषज्ञों की ओर से महापुरुषों के नाम की सूची शासन को भेजी गई जिसके बाद शासन ने इसपर मुहर लगा दी और पाठ्यक्रम में इन महापुरुषों के नाम को शामिल करते हुए यूपी बोर्ड ने नया पाठ्यक्रम जारी कर दिया. अब उत्तर प्रदेश बोर्ड के 27 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में ये विषय पढ़ाया जाएगा. इस विषय को क्षा 9 से 12 तक के एक करोड़ से अधिक छात्र पढ़ेंगे. इस विषय के अंतर्गत हर कक्षा के अनुसार छात्र अलग-अलग महापुरुषों के बारे में पढ़ेंगे.

 

कक्षा नौ के छात्र चंद्र इन महापुरुषों के विषय में पढ़ेंगे-

शेखर आजाद, बिरसा मुंडा, बेगम हजरत महल, वीर कुंवर सिंह, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फुले, छत्रपति शिवाजी,विनायक दामोदर सावरकर, विनोबा भावे, श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस

कक्षा 10 के छात्र इन महापुरुषों के विषय में पढ़ेंगे-

मंगल पांडेय, रोशन सिंह, सुखदेव, लोकमान्य तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गांधी, खुदीराम बोस और स्वामी विवेकानंद

कक्षा 11 के छात्र इन महापुरुषों के विषय में पढ़ेंगे-

राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन पंडित मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राममोहन राय, सरोजिनी नायडू, नाना साहब, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत और डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा

कक्षा 12वीं के छात्र इन महापुरुषों के विषय में पढ़ेंगे-

रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरु रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट और सीवी रमन

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन