लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आगे आने वाले तीन दिनों तक घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। ऐसे में कुछ जिलों में स्कूल को बंद कर दिया गया है, जबकि कुछ जगहों पर स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है।
नए साल के आने के साथ ही उत्तर पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति वापस से लौट आई है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और यूपी में मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक घने कोहरे का अनुमान जताया गया है। इसके कारण लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, आगरा, इटावा लखीमपुर खीरी के साथ-साथ गोरखपुर के स्कूलों के समय में बदलावा किया गया है।
देश के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भारत के उत्तर-पश्चिम इलाकों में हिमालय से आने वाली हवाओं की वजह से अगल दो दिनों तक तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट आएगी। वहीं इसके अलावा घने कोहरे के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। राजधानी में क्लास 1 से 8 तक के स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे दोपहर दो बजे तक की हो गई है। ये बदलाव अगले 10 जनवरी तक लागू रहेगा, जिसका आदेश लखनऊ बीएसए अरुण कुमार ने जारी किया है।
बता दें कि इसके अलावा आगरा में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल को 2 और 3 जनवरी को बंद कर दिया गया है। वहीं वाराणसी में 1 से 8 तक के स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद किया गया है, वहीं इसके अलावा जिले के डीएम ने आंगनवाड़ी केंद्र को भी बंद करने का आदेश दिया है। स्कूल बंद होने के आदेश प्राथमिक विद्यालय, आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और मदरसा बोर्ड पर लागू होंगे।
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…