लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आगे आने वाले तीन दिनों तक घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। ऐसे में कुछ जिलों में स्कूल को बंद कर दिया गया है, जबकि कुछ जगहों पर स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। इन राज्यों में होगा घना कोहरा नए साल के […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आगे आने वाले तीन दिनों तक घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। ऐसे में कुछ जिलों में स्कूल को बंद कर दिया गया है, जबकि कुछ जगहों पर स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है।
नए साल के आने के साथ ही उत्तर पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति वापस से लौट आई है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और यूपी में मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक घने कोहरे का अनुमान जताया गया है। इसके कारण लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, आगरा, इटावा लखीमपुर खीरी के साथ-साथ गोरखपुर के स्कूलों के समय में बदलावा किया गया है।
देश के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भारत के उत्तर-पश्चिम इलाकों में हिमालय से आने वाली हवाओं की वजह से अगल दो दिनों तक तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट आएगी। वहीं इसके अलावा घने कोहरे के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। राजधानी में क्लास 1 से 8 तक के स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे दोपहर दो बजे तक की हो गई है। ये बदलाव अगले 10 जनवरी तक लागू रहेगा, जिसका आदेश लखनऊ बीएसए अरुण कुमार ने जारी किया है।
बता दें कि इसके अलावा आगरा में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल को 2 और 3 जनवरी को बंद कर दिया गया है। वहीं वाराणसी में 1 से 8 तक के स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद किया गया है, वहीं इसके अलावा जिले के डीएम ने आंगनवाड़ी केंद्र को भी बंद करने का आदेश दिया है। स्कूल बंद होने के आदेश प्राथमिक विद्यालय, आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और मदरसा बोर्ड पर लागू होंगे।