Chandrashekhar Ravan on Yogi Adityanath Hanuman Dalit Debate: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के हनुमान दलित बयान को लेकर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण ने बड़ा बयान दिया है. चंद्रशेखर ने कहा है कि अगर हनुमान जी दलित थे जो देशभर की सभी बजरंगबली मंदिरों पर दलितों को कब्जा कर लेना चाहिए. साथ ही उनके पुजारियों को भी दलित समाज का होना चाहिए.
मुजफ्फरनगर. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान चुनाव प्रचार के दौरान भगवान हनुमान को दलित बता दिया. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया. ऐसे में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने इस मामले में कहा है कि अगर बजरंगबली दलित हैं तो उनकी सभी मंदिरों में दलित कब्जा करें. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले पहुंचे भीम आर्मी के मुखिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दलितों को देशभर के सभी हनुमान मंदिरों पर कब्जा कर लेना चाहिए. इसके साथ ही मंदिर के पुजारियों को भी दलित समाज का होना चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने अपनी सेना के साथ यूपी के मुजफ्फरनगर में दलित आंदोलन में जेल में रासुका में बंद दलितों की रिहाई को लेकर जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद वे मीडिया से भी रूबरू हुए. यहां जब योगी आदित्यनाथ के हनुमान दलित बयान पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि अगर बजरंगबली दलित हैं तो देशभर के सभी दलित हनुमान मंदिरों पर कब्जा कर लें. साथ ही चंद्रशेखर ने कहा कि योगी के इस बयान की जितनी निंदा की जाए कम है.
मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ दलित विरोधी हैं. चंद्रशेखर ने आगे कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए बीजेपी दूसरे जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाकर धार्मिक मुद्दों को उछाल रही है. भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने आगे कहा कि पुलिस ने दलित समाज के निर्दोष लोगों को दलित आंदोलन के नाम पर जबरन जेल में बदं कर रखा है. भीम आर्मी के मुखिया ने आगे कहा कि जो भी निर्दोष दलित जेल में हैं उनकी रिहाई को लेकर भीम आर्मी पूरे देश में आंदोलन करेगी. मुजफ्फरनगर से आंदोलन का आगाज हो गया है.