हरियाणा में चंद्रशेखर को लगा झटका, कई सीटों पर 500 से भी कम वोट

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नगीना सांसद चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने भी 20 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई.

Advertisement
हरियाणा में चंद्रशेखर को लगा झटका, कई सीटों पर 500 से भी कम वोट

Deonandan Mandal

  • October 8, 2024 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नगीना सांसद चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने भी 20 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई, इसमें जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली आजाद समाज पार्टी को उम्मीद थी कि वो बेहतर परिणाम हासिल करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, कुछ ऐसी सीटें भी रहीं जहां आजाद समाज पार्टी को 500 से भी कम वोट मिले हैं.

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पारुल नागपाल उदयपुरिया को अंबाला सिटी पर 2423 वोट मिले और वो तीसरे नंबर पर रहे, जबकि जगाधरी में आसपा (कांशीराम) के प्रत्याशी को 2684 वोट मिले और वो 5वें नंबर पर रहे. पार्टी के प्रत्याशी करम सिंह को नीलोखेड़ी सिटी पर 387 मत मिले और वो 8वें स्थान पर रहे.

किसको मिली कितनी सीट

आसपा (का) के प्रत्याशी राजेश को सोनीपत सीट पर 227 मत मिले और वो 7वें स्थान पर रहे. आसपा के शशिकुमार को महेंद्रगढ़ सीट पर 464 मत मिले और वो 9वें नंबर पर रहे. पार्टी की मोकी देवी को रेवाड़ी सीट पर 206 वोट मिले और वो 8वें स्थान पर रहीं. आजाद समाज पार्टी के विनेश गुज्जर घाटा को सोहना सीट पर 2040 वोट मिले और वो 7वें नंबर पर रहे. आसपा के अताउल्लाह को पुन्हाना सीट पर 829 वोट मिले और वो पांचवें नंबर पर रहे. आसपा के हरित कुमार को पलवल सीट पर 2578 मत मिले और वो तीसरे नंबर पर रहे. गिरीराज जटोला को पृथला सीट पर 270 वोट मिले और वो 12वें स्थान पर रहे.

एक साथ 8 मुख्यमंत्रियों संग बंद कमरे में बैठे शाह, बनाया ऐसा प्लान…दुश्मनों के उड़े होश!

Advertisement