September 19, 2024
  • होम
  • तिरुमाला में भक्तो का धर्म भ्रष्ट! प्रसाद में मिलाई जानवरों की चर्बी, चंद्रबाबू नायडू ने ये क्या कहा

तिरुमाला में भक्तो का धर्म भ्रष्ट! प्रसाद में मिलाई जानवरों की चर्बी, चंद्रबाबू नायडू ने ये क्या कहा

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : September 19, 2024, 8:08 am IST

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के गंभीर आरोपों के बाद राज्य में खलबली मच गई है। सीएम ने जगनमोहन रेड्डी पर आरोप लगाए कि उनके कार्यकाल में तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के लड्डू जानवरों की चर्बी से बनाए जा रहे थे। गौर करने वाली है कि पिछले कई साल मंदिर के प्रसाद में गुणवत्ता की शिकायते मिली । चंद्रबाबू नायडू के इस दावे के बाद हिंदू मतदाताओं के बीच आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस की छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है।

चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘जगन सरकार ने तिरुमाला के हर पहलू को बर्बाद कर दिया। यह कहना बहुत ही घृणित और दर्दनाक है कि तिरुमाला के लड्डू तैयार करने के लिए जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया और इस वजह से उत्पाद की गुणवत्ता पूरी तरह से खराब हो गई। सत्ता में आते ही हमने तत्काल प्रभाव से लड्डू के लिए शुद्ध घी के इस्तेमाल को लागू किया।’

किस घी का हो रहा है इस्तेमाल?

आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने तिरुमाला प्रसादम के लिए शुद्ध नंदिनी कंपनी के घी का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। खबरों के मुताबिक पिछली राज्य सरकार ने इस घी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। बताया गया कि शुद्ध नंदिनी कंपनी के घी के इस्तेमाल के बाद प्रसाद की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है।

ये भी पढ़ेः-पुणे में काम के दबाव से चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत, मां ने ऑफिस पर लगाया आरोप

वृंदावन में मालगाड़ियों के डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन