चंडीगढ़. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का मामला शांत होने की बजाय बढ़ते ही जा रहा है, रोज़ इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ये मामला अब गरमा गया है, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. मामले को लेकर विपक्ष आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. वहीं, दूसरी ओर छात्राओं का इंसाफ […]
चंडीगढ़. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का मामला शांत होने की बजाय बढ़ते ही जा रहा है, रोज़ इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ये मामला अब गरमा गया है, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. मामले को लेकर विपक्ष आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. वहीं, दूसरी ओर छात्राओं का इंसाफ के लिए प्रदर्शन जारी है. हालांकि, न्याय के लिए लड़ रही छात्राओं का कहना है कि उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर वो प्रदर्शन से पीछे नहीं हटीं तो उनके भी वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे.
दरअसल इस पूरे मामले में आरोपी एक छात्रा ने यूनिवर्सिटी की कई लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाकर अपने एक दोस्त को भेज दिया. छात्रा के साथी पर आरोप हैं कि उसने अपने अन्य दोस्त को ये वीडियोज़ दी और इन्हें वायरल करवा दिया. आरोपियों के मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ग्रुप होने की भी बात सामने आईं है, और कहा जा रहा है कि इसी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लड़कियों के वीडियो फॉरवर्ड किए जा रहे थे. अब इस मामले में पुलिस ने एक चौथे आरोपी को भी पकड़ा है और उससे पूछताछ कर रही है. इस लड़के का नाम मोहित बताया जा रहा है और इसी ने आरोपी छात्रा को वीडियो डिलीट करने को कहा था.
आरोपी छात्रा की दोस्त अब प्रदर्शन कर रही छात्राओं को धमकाते हुए नज़र आ रही है. प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना है कि उन्हें आरोपी की दोस्त ने कहा कि “मेरी दोस्त (आरोपी) को दो दिन में जेल से बाहर निकलवाओ, वरना आगे जो होगा उसकी जिम्मेदार तुम होगी.’ उसने आगे कहा, ‘अगर ऐसा नहीं हुआ तो तुम्हारा वीडियो भी मेरे पास है और मैं तुम्हारे वीडियो को वायरल कर दूंगी.’ इसपर अन्य छात्रा ने पूछा कि “कौन सी वीडियो वायरल करोगी,”, लेकिन इसपर कोई जवाब नहीं आया.
इसके बाद जब छात्रा ने आरोपी की दोस्त को यह मामला पुलिस के पास ले जाने की धमकी दी, तो उसने अपने सारे मैसेजेज़ डिलीट कर दिए, लेकिन उसके मैसेज डिलीट करने से पहले ही छात्रा स्क्रीनशॉट ले चुकी थी. आरोपी की अज्ञात दोस्त ने इंस्टाग्राम के जरिए ये धमकी भरे मैसेज भेजे थे, छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस में की और अब पुलिस आरोपियों के इंस्टाग्राम भी खंगालने लगी है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये मैसेज किसकी आईडी से भेजे गए हैं.
Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली
राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी