चंडीगढ़. Chandigarh University MMS scandal: पंजाब की मशहूर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं का एमएमएस वायरल होने का मुद्दा बहुत ज्यादा भड़क गया है, लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के बाद अब वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. इस पूरे मामले पर पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लेकिन इस प्रेस कांफेरेंस के दौरान बात करते हुए गुलाटी कई बार हंसी, जिसपर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उनपर जमकर निशाना साधा. मालीवाल ने मनीषा गुलाटी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के ज्यादातर महिला आयोग कार्यालय अब किटी पार्टी कार्यालय में बदल गए हैं, जहाँ कोई काम नहीं होता और बस पार्टियां होती हैं.

स्वाति मालीवाल ने क्या कहा ?

इस संबंध में स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर मनीषा गुलाटी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जैसे गंभीर मामले पर बात करते हुए हंस कैसे रही है ? साथ में वो कह रही हैं कि लड़कियों की कोई वीडियो ही नहीं बनी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘महिला आयोग महिलाओं के हित के लिए होते हैं, लेकिन अफसोस आज देश के अधिकतर महिला आयोग किटी पार्टी कार्यालय में तब्दील हो गए हैं.

एमएमस वाली बात अफवाह

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया है कि कुछ न्यूज चैनलों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि 60 छात्राओं का एमएमएस वीडियो वायरल हुआ है, ये पूरी तरह से निराधार है। ऐसा कोई भी आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है। बयान में कहा गया है आरोपी लड़की के फोन में सिर्फ एक वीडियो मिला है, वो भी उसका खुद का है।

पुलिस जांच में पूरा सहयोग

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने बताया है कि छात्राओं के अनुरोध पर पुलिस प्रशासन को इस मामले की जांच करने को कहा गया है। इस मामले में पुलिस एक छात्रा को गिरफ्तार कर चुकी है। उसका फोन और अन्य सामग्री भी पुलिस जब्त कर चुकी है। यूनिवर्सिटी जांच में पूरा सहयोग कर रही है।