चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ में पीजीआई के नेहरू अस्पताल में रात के समय में भयानक आग लग गई. देर रात नेहरू हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर के यूपीएस में लगी आग कुछ ही समय में पांचों मंजिलों में फैल गई और धुएं का गुब्बारा बन गया. इस के बाद दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए […]
चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ में पीजीआई के नेहरू अस्पताल में रात के समय में भयानक आग लग गई. देर रात नेहरू हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर के यूपीएस में लगी आग कुछ ही समय में पांचों मंजिलों में फैल गई और धुएं का गुब्बारा बन गया. इस के बाद दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।
इस संबंध में चंडीगढ़ के नागरिक सुरक्षा विभाग के संजीव कोहली ने कहा कि हमें सूचना मिली कि राजधानी चंडीगढ़ में पीजीआई के नेहरू अस्पताल की पहली मंजिल पर आग लग गई है. इसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे और अब यहां की स्थिति नियंत्रण में है. किस वजह से आग लगी है इस बात की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. हॉस्पिटल के अंदर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पीजीआई ने आग लगने के बारे में पता लगा रही है।
इस मामले में पीजीआई निदेशक डॉक्टर विवेक लाल ने बताया कि नेहरू अस्पताल के कंप्यूटर रूम में आग लगी थी. अस्पताल प्रबंधन ने बहुत तेजी से रिस्पांड किया और सभी मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. इस घटना में किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने भी इसमें मुस्तैदी दिखाई और मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची थी. हालांकि हालात नियंत्रण में हैं।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन