Harsh Murder Case In Patna पटना। राजधानी पटना में छात्र हर्ष राज की हत्या से हड़कंप मच गया है। इस हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता चंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चंदन यादव पटना कॉलेज का BA फाइनल ईयर का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल में रहता है।
दूसरी तरह इस हत्याकांड के विरोध में आज सैंकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर आये हैं। पटना गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर छात्रों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज करके सबको भगा दिया। वहीं पुलिस ने हर्ष राज की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन यादव को पटना के बिहटा के आम्हारा गांव से गिरफ्तार किया है।
SP सिटी पटना पूर्व भारत सोनी ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा इस मामले में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। हमारी सभी टीमों के समन्वय से हमने अब तक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है और अन्य अभियुक्तों की पहचान हो गई है। हमारी टीम अन्य जिलों में जाकर भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। हमारी एक और टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
25 मई को वैशाली में हुई वोटिंग में हर्ष वोट देने गांव पहुंचे थे। उनके पिता अजीत कुमार ने कहा कि हर्ष छात्रसंघ का चुनाव लड़ना चाहता था। जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने डांडिया नाइट्स का आयोजन किया था। कहा जा रहा है कि इसमें मैनेजमेंट को लेकर विवाद चल रहा था। पटना पुलिस ने भी शुरुआती जांच में यहीं कहा है कि पिछले साल दशहरे के समय दो गुटों में झड़प की बात सामने आई है।
पटना लॉ कॉलेज में छात्र की बेरहमी से हत्या, लाठी-डंडों और पत्थर से पीट कर मार डाला
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…