Harsh Murder Case In Patna पटना। राजधानी पटना में छात्र हर्ष राज की हत्या से हड़कंप मच गया है। इस हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता चंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चंदन यादव पटना कॉलेज का BA फाइनल ईयर का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल में रहता है। […]
Harsh Murder Case In Patna पटना। राजधानी पटना में छात्र हर्ष राज की हत्या से हड़कंप मच गया है। इस हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता चंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चंदन यादव पटना कॉलेज का BA फाइनल ईयर का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल में रहता है।
दूसरी तरह इस हत्याकांड के विरोध में आज सैंकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर आये हैं। पटना गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर छात्रों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज करके सबको भगा दिया। वहीं पुलिस ने हर्ष राज की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन यादव को पटना के बिहटा के आम्हारा गांव से गिरफ्तार किया है।
SP सिटी पटना पूर्व भारत सोनी ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा इस मामले में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। हमारी सभी टीमों के समन्वय से हमने अब तक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है और अन्य अभियुक्तों की पहचान हो गई है। हमारी टीम अन्य जिलों में जाकर भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। हमारी एक और टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
#WATCH पटना, बिहार: पटना कॉलेज में एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में SP सिटी पटना पूर्व भारत सोनी ने बताया, “पटना पुलिस द्वारा इस मामले में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है… हमारी सभी टीमों के समन्वय से हमने अब तक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है और अन्य… pic.twitter.com/1gcp2nPRuh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
25 मई को वैशाली में हुई वोटिंग में हर्ष वोट देने गांव पहुंचे थे। उनके पिता अजीत कुमार ने कहा कि हर्ष छात्रसंघ का चुनाव लड़ना चाहता था। जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने डांडिया नाइट्स का आयोजन किया था। कहा जा रहा है कि इसमें मैनेजमेंट को लेकर विवाद चल रहा था। पटना पुलिस ने भी शुरुआती जांच में यहीं कहा है कि पिछले साल दशहरे के समय दो गुटों में झड़प की बात सामने आई है।
पटना लॉ कॉलेज में छात्र की बेरहमी से हत्या, लाठी-डंडों और पत्थर से पीट कर मार डाला