नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एनसीआर इलाकों में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश होने के साथ-साथ यहां के तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है. ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली में अगले तीन दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है. बारिश होने के साथ तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है. मंगलवार की दोपहर में दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. ये तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था. अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 28.3 डिग्री तक दर्ज किया गया. इस दौरान आर्द्रता 83 से 60 प्रतिशत के बीच रही.
दिल्ली के मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. इसी के साथ तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी. इस दौरान हवा की रफ्तार 22 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब हो सकती है.
गौरतलब है कि वेदर की अलग-अलग गतिविधियों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 अंको पर है. ये मध्यम श्रेणी की हवा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक इसी के आसपास रहेगी.
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…