September 17, 2024
  • होम
  • नया अध्याय शुरू', BJP में शामिल होने पर बोले चंपई सोरेन, संन्यास लेने का था मन लेकिन…

नया अध्याय शुरू', BJP में शामिल होने पर बोले चंपई सोरेन, संन्यास लेने का था मन लेकिन…

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : August 27, 2024, 4:53 pm IST

नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का फैसला कर लिया है। वह 30 अगस्त, 2024 को आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल होंगे। उनके साथ उनका बेटा भी बीजेपी का हिस्सा बनेगा। इस बीच, मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया।

‘सोचा था राजनीति से संन्यास लूंगा, पर…’

चंपई सोरेन बोले, “मैंने पहले सोचा था कि राजनीति से संन्यास ले लूंगा। लेकिन जनता के प्यार और समर्थन को देखते हुए मुझे लगा कि राजनीति में ही रहना चाहिए। मैंने नया संगठन बनाने पर भी विचार किया, लेकिन समय कम होने के कारण वह संभव नहीं हो पाया। काफी सोच-विचार के बाद, मैंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भरोसा जताते हुए बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया। इसमें मुझे जनता का भी पूरा समर्थन मिला है। मेरे साथ मेरा बेटा भी बीजेपी का हिस्सा बनेगा।”

अमित शाह से मुलाकात के बाद हुआ फैसला

सोरेन ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी उनके साथ थे। हिमंता ने बताया कि चंपई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की और बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया। 30 अगस्त को रांची में वह आधिकारिक रूप से पार्टी ज्वाइन करेंगे।

कैसे बदला झारखंड का सियासी खेल?

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को झारखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था। लेकिन जब हेमंत को जमानत मिली, तो उन्होंने दोबारा सीएम पद संभाल लिया। इसके बाद चंपई सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। हेमंत के दोबारा सीएम बनने के कुछ समय बाद ही चंपई ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर दी और अब वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

चंपई सोरेन का यह फैसला झारखंड की राजनीति में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है, खासकर आदिवासी समुदाय और बीजेपी के लिए।

 

ये भी पढ़ें: ममता के खिलाफ पीछे हटने को तैयार नहीं छात्र, हावड़ा ब्रिज पर धरने पर बैठे

ये भी पढ़ें: क्या है नबन्ना, जहां तक मार्च निकालने को लेकर कोलकाता में आया इतना बड़ा तूफ़ान?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन