नई दिल्ली। झारखंड में चंपाई सोरेन कैबिनेट के विस्तार के बाद बागी तेवर दिखा रहे कांग्रेस के एक दर्जन विधायकों की मान-मनौवल की कोशिश फिलहाल नाकाम हो गई है। कांग्रेस के 8 विधायक आलाकमान से मिलने राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं, वहीं 4 अन्य विधायक रविवार सुबह रवाना होने वाले हैं। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी शनिवार शाम को दिल्ली गए हैं। उनका कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत के अन्य नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम सोरेन की कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान कांग्रेस विधायकों की नाराजगी को लेकर बात हो सकती है।
कांग्रेस पार्टी के नाराज विधायकों की मांग है कि चंपाई सोरेन कैबिनेट में उनकी पार्टी से जिन चार लोगों को मंत्री बनाया गया है, उनको हटाकर नए चेहरों को मौका दिया जाए। यह चारो विधायक हेमंत सोरेन की सरकार में भी मंत्री थे, लेकिन इनमें से किसी का परफॉर्मेंस ऐसा नहीं है कि इनको दोबारा कैबिनेट में जगह दी जानी चाहिए।
इन नाराज विधायकों ने शनिवार को रांची के बिरसा चौक स्थित एक होटल में मीटिंग की। उनको मनाने के लिए मंत्री बसंत सोरेन भी वहां पहुंचे। उन्होंने नाराज विधायकों से बात की, लेकिन वो अपनी मांग पर अड़े रहे। विधायकों ने कह दिया है कि अगर कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता और बादल को नहीं हटाया गया तो वो 23 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र का बहिष्कार करेंगे।
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…