Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CGBSE Result 2023: 10वीं में राहुल यादव और 12वीं में विधि भोंसले बने टॉपर्स

CGBSE Result 2023: 10वीं में राहुल यादव और 12वीं में विधि भोंसले बने टॉपर्स

रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड के लाखों बच्चों का इंतजार आज खत्म हो गया है जहां बुधवार को बोर्ड रिजल्ट जारी हो गए हैं.बुधवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. जहां छत्तीसगढ़ राज्य में दसवीं परीक्षा में राहुल यादव टॉपर बने हैं. वहीं रायगढ़ की विधि भोंसले […]

Advertisement
  • May 10, 2023 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड के लाखों बच्चों का इंतजार आज खत्म हो गया है जहां बुधवार को बोर्ड रिजल्ट जारी हो गए हैं.बुधवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. जहां छत्तीसगढ़ राज्य में दसवीं परीक्षा में राहुल यादव टॉपर बने हैं. वहीं रायगढ़ की विधि भोंसले ने 12वीं परीक्षा में टॉप किया है जिन्हें 98.20 प्रतिशत अंक मिले हैं.

ऐसे करें रिजल्ट चेक

बता दें, राहुल को 98.83 प्रतिशत अंक मिले हैं जिन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. दरअसल छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार दोपहर 12 बजे जारी हो चुका है. cgbse.nic.in और results.cg.nic.in से सभी छात्र अपने 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं जो CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट हैं. छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर का इस्तेमाल कर साईट पर लॉगिन करना होगा इसके बाद आगे की प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

करवाई थी हेलीकाप्टर की सवारी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी हैं. साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में पिछले साल टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर से राइड करवाई गई थी. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात की घोषणा की थी कि जो छात्र बोर्ड परीक्षा में टॉप करेंगे उन्हें हेलीकॉप्टर से राइड करवाई जाएगी. सीएम बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी.

गौरतलब है कि इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 8 लाख से अधिक बच्चों ने दी. इसमें 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के ही छात्र शामिल हैं. जहां कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने में हुई थीं.

यह भी पढ़ें-

बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

Advertisement