Advertisement

CG Election 2023 : पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, कांकेर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। आज कांकेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा करेेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है। बड़े नेताओं का आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे 4 नवंबर को राज्य के […]

Advertisement
CG Election 2023 : पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, कांकेर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
  • November 2, 2023 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। आज कांकेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा करेेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है। बड़े नेताओं का आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे 4 नवंबर को राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

पीएम मोदी दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सात नवंबर को सरगुजा के दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी विश्रामपुर और सूरजपुर में सभा को संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि इसके साथ ही वह 14 नवंबर को रायपुर में रोड शो भी कर सकते हैं। बता दें कि दो नवंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा कांकेर में होने वाली है। जिसकी तैयारी के लिए बीजेपी कार्यालय कमल सदन कांकेर में बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितीन नवीन ने पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की।

कई विधानसभा के कार्यकर्ता होंगे शामिल

इस दौरान नवीन ने कहा कि दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होनी है, इसकी तैयारी अच्छे से करनी है। उन्होंने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी जनसभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं मे जोश भरेंगे और राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस सभा में कांकेर, अंतागढ़, केशकाल, सिहावा, भानुप्रतापपुर, डौंडीलोहारा, धमतरी, बालोद और गुंदरदेही विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Advertisement