आधुनिक बनी सेंट्रल रेलवे की लोकल ट्रेन, पहली बार ड्राइवर केबिन में एयर-कंडीशन की सुविधा

सेंट्रल रेलवे ने अपनी नई निर्मित ड्राइवर केबिन में एसी की सुविधा प्रदान करने वाली पहली आधुनिक लोकल ट्रेन को प्राप्त किया है. आधुनिक सुविधाओं वाली इस ट्रेन के कोचों में एलईडी लाइटें लगाई गई हैं. वहीं ट्रेन के सभी महिलाओं के डिब्बों में सीसीटीवी कैमरों की सुविधा दी गई है

Advertisement
आधुनिक बनी सेंट्रल रेलवे की लोकल ट्रेन, पहली बार ड्राइवर केबिन में एयर-कंडीशन की सुविधा

Aanchal Pandey

  • February 9, 2018 6:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सेंट्रल रेलवे ने अपनी पहली नई निर्मित ड्राइवर केबिन में एयर-कंडीशन की सुविधा के साथ बनी आधुनिक लोकल ट्रेन को प्राप्त किया है. फिलहाल इस नई आधुनिक ट्रेन को कुर्ला कार शेड में रखा गया है जिसे जल्द ही ऑपरेशन के लिए जोड़ा जाएगा. आधुनिक सुविधाओं वाली इस ट्रेन के कोचों में एलईडी लाइटें लगाई गई हैं. वहीं ट्रेन के सभी महिलाओं के डिब्बों में सीसीटीवी कैमरों की सुविधा दी गई है.

सेंट्रल रेलवे  की नई निर्मित इस लोकल आधुनिक ट्रेन की एक और खासियत है कि इसमें पॉलीकार्बोनेट सीटों की बजाय स्टेनलेस स्टील की सीटें लगाई गई हैं जो कि रोजमर्रा के चलने वाले यात्रियों के जीवन में आराम पहुंचाएगी. यह मध्य रेलवे की पहली ऐसी ट्रेन है जिसमें ट्रेन के ड्राइवर के केबिन में एयर-कंडीशन (एसी) की सुविधा दी गई है. वहीं ट्रेन के भीतर महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सभी महिला आरक्षित डब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

गौरतलब है कि इस नई लोकल ट्रेन का सांचा पिछली ट्रेनों के सांचे से कहीं ज्यादा बेहतर है. ट्रेन के कोचों के भीतर लगे सभी पंखों पर स्टील की जालियां लगाई गई हैं. इस ट्रेन को मध्य रेलवे की बढ़ते भारत की एक नई पहल के रूप में देखा जा रहा है. वहीं इस मामले में रेल विभाग के सूत्रों ने बताया है कि यह मुंबई डिवीजन के उपनगरीय खंड में पहली ऐसी बॉम्बार्डियर रेक है, जिसमें दोनों सिरों पर चालक के केबिन वातानुकूलित हैं.

उदय एक्सप्रेसः कम किराए में उठाएं लग्जरी यात्रा का मजा, ट्रेन में यात्रियों को LCD के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

DMRC luggage rules: ट्रेन और फ्लाइट पैसेंजर को दिल्ली मेट्रो का बड़ा झटका, 15 किलो से ज्यादा सामान पर रोक

Tags

Advertisement