नई दिल्ली. केंद्र सरकार एक बार फिर अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने वाली है, और इस बार केंद्र सरकार कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि अब तक का सबसे बड़ा तोहफा देने वाली है. दरअसल, महंगाई भत्ता यानी DA, HRA, TA, प्रोमोशन के बाद अब फिटमेंट फैक्टर के मोर्चे पर भी केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो उनकी सैलरी में सीधे तौर पर 8000 रुपए का इजाफा हो सकता है. ये 8000 रुपए का इजाफा उनकी बेसिक सैलरी में किया जाएगा इसका मतलब है कि अगर कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ेगा तो उनका बेस स्ट्रॉन्ग हो जाएगा. अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूतनम सैलरी 18000 रुपए है, वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र और राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर अगले साल बढ़ाया जा सकता है.
बता दें, केंद्र और राज्य कर्मचारी लंबे समय से ये मांग कर रहे हैं कि उनके फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) को 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 गुना कर दिया जाएगा. वहीं, अब रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि 1 फरवरी 2023 को पेश होने वाले बजट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की इस फरमाइश पर केंद्र सरकार विचार कर सकती है. ऐसे में, केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग को लेकर कैबिनेट सचिव को चिट्ठी भी लिखी गई है. ऐसे में अब, यूनियन चाहती है कि नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से पहले फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा दिया जाए, इससे कर्मचारियों को काफी सहारा मिलता है.
फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है, बता दें इस समय कर्मचारियों को 2.57 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी मिल रही है. कर्मचारियों की मांग है कि इसे बढ़ाकर 3.68 गुना कर दिया जाए, जिस पर सरकार विचार कर सकती है. अब अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 8 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अभी तक 18,000 रुपए न्यूनतम सैलरी है, हालांकि फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से ये बढ़कर 26,000 रुपए हो जाएगी. कर्मचारियों के बढ़ते विरोध-प्रदर्शन के चलते सरकार पर दबाव है कि वह कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर को लेकर विचार करे.
Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था
सलमान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा , लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।