Advertisement

Manipur: वायरल वीडियो की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने का अनुरोध करेगा केंद्र, CBI करेगी जांच

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके गांव की पगडंडियों पर घुमा रही थी ये वीडियो 4 मई का था, जो कि अब जाकर वायल हुआ. शर्मसार कर देने वाले वीडियो के सामने आते ही देश भर में हंगामा […]

Advertisement
Manipur: वायरल वीडियो की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने का अनुरोध करेगा केंद्र, CBI करेगी जांच
  • July 27, 2023 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके गांव की पगडंडियों पर घुमा रही थी ये वीडियो 4 मई का था, जो कि अब जाकर वायल हुआ. शर्मसार कर देने वाले वीडियो के सामने आते ही देश भर में हंगामा हो रहा है. विपक्षी पार्टियां सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे को उठाकर बीजेपी सरकार को घेरने का काम कर रही हैं.

केंद्र सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगा हलफनामा

मणिपुर वायरल वीडियो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गृह मंत्रालय वायरल वीडियो मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई से करवाएगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके वायरल वीडियो मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने का अनुरोध करेगा.

जिस फोन से हुई रिकॉर्डिंग उसे सीबीआई को सौंपा

बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में इस समय सेना-सीआपीएफ के 35 हजार जवानों को तैनात किया गया है. महिलाओं की वीडियो वायरल होने के बाद से राज्य में तनाव का माहौल है. गृह मंत्रालय वायरल वीडियो की जांच सीबीआई से करवा रही है. जिस फोन से वीडियो को रिकॉर्ड किया गया था, उसे भी सीबीआई को सौंप दिया गया है.

Advertisement