पटना। बिहार के दो जिलों में हिंसक झड़प के बाद हालात काफी बिगड़ चुके हैं। इस हिंसक झड़प में नालंदा का बिहार शरीफ और रोहतास का सासाराम बहुत प्रभावित हुआ है। राज्य के हालात बिगड़ने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली को रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में बीती रात हिंसक झड़प हुई थी। यहां के एएसआई सुरेंद्र पासवान की माने तो, फिलहाल बिहार शरीफ में धारा 144 लगा दी गई है और इलाके में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल हिंसा भड़कने के मामलों की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि इस पूरे मामले में बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने राज्य के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से बात की है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र बिहार में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करेगा।
बता दें कि गहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। शनिवार की शाम ही अमित शाह पटना पहुंचे थे। जहां एयरपोर्ट में उनका स्वागत करने के लिए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जिसके बाद अमित शाह सीधे होटल गए और देर शाम उन्होंने पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…