Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में अर्धसैनिक बलों की तैनाती करेगा केंद्र, अमित शाह ने गवर्नर से की बात

बिहार में अर्धसैनिक बलों की तैनाती करेगा केंद्र, अमित शाह ने गवर्नर से की बात

पटना। बिहार के दो जिलों में हिंसक झड़प के बाद हालात काफी बिगड़ चुके हैं। इस हिंसक झड़प में नालंदा का बिहार शरीफ और रोहतास का सासाराम बहुत प्रभावित हुआ है। राज्य के हालात बिगड़ने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली को रद्द कर दिया गया है। बिहार शरीफ में धारा 144 लागू […]

Advertisement
बिहार में अर्धसैनिक बलों की तैनाती करेगा केंद्र, अमित शाह ने गवर्नर से की बात
  • April 2, 2023 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के दो जिलों में हिंसक झड़प के बाद हालात काफी बिगड़ चुके हैं। इस हिंसक झड़प में नालंदा का बिहार शरीफ और रोहतास का सासाराम बहुत प्रभावित हुआ है। राज्य के हालात बिगड़ने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली को रद्द कर दिया गया है।

बिहार शरीफ में धारा 144 लागू

बता दें कि बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में बीती रात हिंसक झड़प हुई थी। यहां के एएसआई सुरेंद्र पासवान की माने तो, फिलहाल बिहार शरीफ में धारा 144 लगा दी गई है और इलाके में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल हिंसा भड़कने के मामलों की जांच की जा रही है।

राज्य में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती

गौरतलब है कि इस पूरे मामले में बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने राज्य के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से बात की है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र बिहार में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करेगा।

दो दिवसीय दौरे पर हैं गृहमंत्री शाह

बता दें कि गहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। शनिवार की शाम ही अमित शाह पटना पहुंचे थे। जहां एयरपोर्ट में उनका स्वागत करने के लिए बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जिसके बाद अमित शाह सीधे होटल गए और देर शाम उन्होंने पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की।

Advertisement