CBSE पेपर लीक: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 टीचर और कोचिंग सेंटर मालिक अरेस्ट

सीबीएसई पेपर लीक मामले में मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो टीचर और एक कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है. इससे पहले उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. 10वीं का गणित और 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने दोनों पेपरों को रद्द कर दिया. 12वीं के इकोनॉमिक्स का पेपर अब 25 अप्रैल को होगा जबकि मैथ्स के पेपर की अभी तारीख तय नहीं की जा सकी है.

Advertisement
CBSE पेपर लीक: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 टीचर और कोचिंग सेंटर मालिक अरेस्ट

Aanchal Pandey

  • April 1, 2018 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः सीबीएसई पेपर लीक मामले में मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच टीम ने 12वीं का पेपर लीक करने के आरोप में दो टीचर और एक कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है. इससे पहले उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. जिसके बाद रविवार को उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. बताते चलें कि शनिवार को क्राइम ब्रांच ने बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में स्थित तीन स्कूलों के प्रिंसिपल और 6 शिक्षकों से पूछताछ की थी. आरोप है कि इन सभी ने सीबीएसई के लीक पेपर को व्हॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया था. क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जांच अधिकारियों ने बताया कि आरोपी टीचरों ने सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर पेपर की फोटो खींचकर कोचिंग सेंटर के मालिक को भेजी थी. जिसके बाद कोचिंग सेंटर के संचालक द्वारा व्हाट्सएप पर इसे स्टूडेंट्स के पास भेजा गया. हस्तलिखित तरीके द्वारा भी पेपर लीक हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है. बताते चलें कि सीबीएसई की 10वीं क्लास का मैथ्स का पेपर और 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर लीक हो गया था.

सीबीएसई ने दोनों परीक्षाओं को दोबारा कराने का फैसला किया, जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं. 10वीं (गणित) की परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है जबकि 12वीं (अर्थशास्त्र) का पेपर 25 अप्रैल को होगा. गणित का पेपर दोबारा कराया जाए या नहीं इस पर जांच के बाद फैसला लेने की बात कही जा रही है. अगर पेपर होता है तो यह सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आयोजित किया जाएगा.

गौरतलब है कि इस मामले में कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल दोबारा पेपर न कराए जाने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि इस केस की सीबीआई जांच जरूर हो लेकिन निर्दोष छात्रों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. बताते चलें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा से एक दिन पहले किसी शख्स ने 10वीं का पेपर और 12वीं के पेपर की आंसर शीट सीबीएसई दफ्तर में चीफ अनिता करवल को भेजी थी. इसके बावजूद सीबीएसई द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. छात्रों ने पेपर रद्द किए जाने के विरोध में दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदर्शन भी किया.

सीबीएसई पेपर लीकः दिल्ली पुलिस को Google ने दी अहम जानकारी, स्कूल प्रिंसिपल सहित 6 टीचरों से पूछताछ

Tags

Advertisement