Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पेपर लीक करने वालों ने दी थी चुनौती, CBSE चीफ के पास एक दिन पहले भेजा 10वीं का लीक पेपर और 12वीं के पेपर की आंसर शीट

पेपर लीक करने वालों ने दी थी चुनौती, CBSE चीफ के पास एक दिन पहले भेजा 10वीं का लीक पेपर और 12वीं के पेपर की आंसर शीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पेपर लीक मामले में अब खुलासा हुआ है कि 10वीं (गणित) और 12वीं (अर्थशास्त्र) के पेपर लीक होने से एक दिन पहले गणित का पेपर और अर्थशास्त्र के पेपर की आंसर शीट सीबीएसई चीफ अनिता करवल के दफ्तर भिजवाई गई थी. साफ है कि या तो पेपर लीक करने वाले शख्स ने बोर्ड को चुनौती दी कि मुझे पकड़ कर दिखाओ या फिर किसी ने जान-बूझकर पेपर लीक की जानकारी को सीबीएसई को देने के लिए ऐसा किया.

Advertisement
CBSE Paper Leak Case
  • March 29, 2018 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं का गणित का पेपर मंगलवार शाम ही सीबीएसई के चेयरपर्सन अनिता करवल के दफ्तर पहुंच गया था. इतना ही नहीं, उससे पहले सोमवार शाम किसी अनजान शख्स द्वारा 12वीं के लीक हुए पेपर अर्थशास्त्र की हाथ से लिखी हुई आंसर शीट भी सीबीएसई दफ्तर भिजवाई गई थी.

मंगलवार को अर्थशास्त्र (12वीं) और बुधवार को गणित (10वीं) की परीक्षा हुई थी. सवाल उठ रहे हैं कि अगर पेपर लीक होने से एक दिन पहले सीबीएसई को इसकी जानकारी मिल गई थी तो बोर्ड ने इसे रद्द करने का आदेश क्यों नहीं दिया. इस मामले में सीबीएसई ने सफाई दी है कि अज्ञात शख्स की ओर से 26 तारीख को शाम करीब 6 बजे 4 पेजों की हाथ से लिखी आंसर शीट उन्हें मिली थी. यह आंसर शीट एक लिफाफे में बंद कर सीबीएसई दफ्तर भिजवाई गई थी.

जिसके बाद अगले दिन यानी मंगलवार शाम एक बार फिर 10वीं क्लास का गणित का पेपर सीबीएसई दफ्तर भेजा गया. साफ है कि या तो पेपर लीक करने वाला सीबीएसई को चुनौती दे रहा है कि मुझे पकड़ कर दिखाओ या फिर किसी ने जान-बूझकर लीक की जानकारी सीबीएसई को देने के लिए ऐसा किया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की कई टीम इस मामले में लगातार धरपकड़ कर रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी एक पेपर के 10 से 15 हजार रुपये ले रहे थे.

सीबीएसई की FIR के मुताबिक, उन्हें 23 मार्च को एक फैक्स के जरिए पेपर लीक की जानकारी दी गई थी. जानकारी देने वाले ने उन्हें इस रैकेट में एक कोचिंग संचालक और दो स्कूलों के शामिल होने के बारे में बताया. फैक्स करने वाले शख्स ने राजेंद्र नगर सेक्टर-8 स्थित एक कोचिंग के संचालक और राजेंद्र नगर के ही 2 स्कूलों पर पेपर लीक करने का आरोप लगाया गया. बोर्ड की मानें तो उन्होंने अगले दिन शिकायत को रीजनल ऑफिस को भेज दिया था. जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. गौरतलब है कि 10वीं (गणित) और 12वीं (अर्थशास्त्र) का पेपर फिर से होगा. सीबीएसई ने अभी इनकी तारीखों का ऐलान नहीं किया है.

CBSE पेपर लीक: भड़के छात्रों ने किया विरोध- प्रदर्शन, पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

Tags

Advertisement