Advertisement

MANIPUR : वायरल वीडियो की जांच करेगी सीबीआई , पुलिस से किया टेकओवर

इंफाल : बीते सप्ताह मणिपुर में एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियों में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा था. अब इस वायरल वीडियों की जांच सीबीआई करेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया गया था. इनमें एक महिला के भाई और पिता ने विरोध किया था […]

Advertisement
MANIPUR : वायरल वीडियो की जांच करेगी सीबीआई , पुलिस से किया टेकओवर
  • July 29, 2023 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इंफाल : बीते सप्ताह मणिपुर में एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियों में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा था. अब इस वायरल वीडियों की जांच सीबीआई करेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया गया था. इनमें एक महिला के भाई और पिता ने विरोध किया था तो उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था. बीते दिनों राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी. वहीं मणिपुर के लिए विपक्षी दल ‘INDIA’ के नेता रवाना हो गए है.

पिछले सप्ताह वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर के घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था. इन महिलाओं के साथ बलात्कार भी किया गया था. एक पीड़ित महिला के भाई और पिता ने विरोध किया था तो उनकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना की पीएम मोदी ने भी निंदा की थी और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. इस घटना का सुप्रीम कोर्ट ने 20 जुलाई को स्वत: संज्ञान लिया और सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि वीडियो हैरान करने वाला है. सीजेआई ने केंद्र और मणिपुर सरकार को तत्काल उचित कदम उठाने का निर्देश दिया था.

कौन-कौन से दल जा रहे मणिपुर

मणिपुर दौरे पर विपक्ष यानी INDIA के 16 सांसद जा रहे है. इनमें सबसे अधिक कांग्रेस के 4 सांसद, जेडीयू के 2, टीएमसी के 1, डीएमके के 1, आरएलडी के 1 सांसद, शिवसेना के 1 (यूबीटी), आप के 1 सांसद और इनके अलवा अन्य विपक्षी दलों के 10 सांसद जा रहा है.

इस दौरे पर जा रहे कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मणिपुर जाकर वहां के लोगों से उनकी समस्या को सुनेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वहां पर दिन प्रतिदिन मामला बढ़ता जा रहा है. अगर अभी भी केंद्र सरकार कुछ नहीं करेगी तो हालत और खराब हो सकती है. बता दें कि मणिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसा हो रही है.

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई नई टीम, वसुंधरा राजे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement